हरिद्वार, विकसित भारत संकल्प यात्रा का छठे दिन का पड़ाव शंकराचार्य चौक पर रहा. नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद के संयोजन में लगभग आठ विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों की मौजूदगी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का लघु व्यापारी एसोसिएशन के तत्वाधान में सैकड़ों स्ट्रीट वेंडर्स ने स्वागत किया.
इस मौके पर कृषि उत्पादन मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष तथा लघु व्यापारी एसोसिएशन के प्रांतीय नेता संजय चोपड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व की बदौलत आम जनता व रेड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारी प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ पूर्ण रूप से उठा रहे हैं. विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान नगर निगम के सिटी मेंशन विभाग द्वारा 20,000 से 50,000 हजार रुपये तक के लोन का पंजीकरण किया जा रहा है.
अब तक 4000 से अधिक रेड़ी पटरी के लघु व्यापारी लाभार्थी बन चुके हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के तहत सरकार के संरक्षण में पहले दुकान में बेचने वाले के सामान के लिए बैंक लोन फिर मकान के लिए बगैर गारंटी के लोन राशि बैंकों के माध्यम से दी जा रही है. चोपड़ा ने कहा कि घर-घर प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं को पहुंचाकर गरीब मुक्त भारत का संकल्प पूर्ण किया जाएगा.
हिन्दुस्थान समाचार