देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ देव भूमि उत्तराखंड पहुंच चुके हैं. बता दें कि महर्षि दयानंद सरस्वती की 200 वी जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम किया जा रहा है, जहां मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रपति को आमंत्रित किया गया.
उपराष्ट्रपति के स्वागत के लिए कई तैयारियां की गईं हैं, जिसमें सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. वेद और शोधों से जुड़ी इस अंतराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में हिस्से लेने के लिए ही राष्ट्रपति देव भूमि पहुंच चुके हैं.
संस्कृति का महाकुंभ
आपको बता दें कि इन दिनों उत्तराखंड में 23 से लेकर 25 दिसंबर तक चलने वाले वेद विज्ञान और संस्कृति के महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. इसे लेकर पिछले लंबे समय से तैयारिया भी हो रही है. खबरों की मानें तो इस संगोष्ठी में अब तक 700 से ज्यादा शोध पत्र मिल चुके हैं, जिसे एक उपलब्धी के तौर पर देखा जा रहा है. इसमें चुने गए सबसे खास शोध पत्रों को समिति द्वारा प्रकाशित भी किया जाएगा.