नई टिहरी, भाजपा नई टिहरी मंडल के अध्यक्ष गोपी राम चमोली की अध्यक्षता में आगामी 26 दिसंबर को नई टिहरी में प्रस्तावित सीएम पुष्कर सिंह धामी के आगमन की तैयारियों को लेकर बैठक भाजपा जिला कार्यालय में आहूत की. इसमें पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जिम्मेदारियां सौंपकर भारी भीड़ जुटाने की अपील की गई.
शनिवार को जिला भाजपा कार्यालय नई टिहरी में भाजपा नई टिहरी मंडल की बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल के निर्देश पर आहूत की गई. बैठक में नई टिहरी मंडल के अध्यक्ष गोपी राम चमोली ने सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा सामने रखी. उन्होंने कहा कि सीएम के कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी अपने समर्थकों के साथ तत्परता से प्रतिभाग करेंगे. इस दौरान सभी क्षेत्र के लोगों के बैठने से लेकर उनके नियत स्थान तक पहुंचाने में भाजपा कार्यकर्ता पूरी तत्परता से जुटेंगे. केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को सीएम के आगमन पर कार्यकर्ता व पदाधिकारी पूरी तत्परता से प्रचार करेंगे.
उन्होंने कहा कि सीएम की घोषणाओं की जानकारी व जिले में हो रहे विकास कामों को लेकर भी जनता से सीधे जुड़ने का काम करेंगे. सीएम को आम जनता के सम्बोधन और रोड शो कार्यक्रमों में व्यवस्था बनाने के लिए आम लोगों के साथ पूरे सहयोग के साथ पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहयोग कर कार्यक्रम में हर व्यक्ति की सहभागिता को सुनिश्चित करेंगे.
बैठक में भाजपा जिला महामंत्री उदय रावत व राजेंद्र जुयाल, खेम सिंह चौहान, गोविंद रावत, अनुसूया नौटियाल, विजय कठैत, जयेंद्र सिंह पंवार, उर्मिला राणा, लीला मखलोगा, लक्ष्मी रावत, विनीत, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष तौफीक अहमद आदि मौजूद रहे.
सीएम के सामने रखेंगे नगर की समस्याएं
नई टिहरी मंडल के अध्यक्ष गोपी राम चमोली ने बताया कि आगामी 26 दिसंबर को प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी का जिला मुख्यालय में आगमन प्रस्तावित है. इस दौरान नई टिहरी मंडल की ओर से सीएम के समक्ष नई टिहरी नगर की समस्याओं को भी प्रमुखता से रखा जायेगा. इसमें सीएम से मांग की जायेगी कि नई टिहरी शहर के भवन स्वामियों को अतिरिक्त भूमि का मालिकाना हक दिया जाय. टीन शेड एवं निर्बल आवास ढुंगीधार बस्तियों का मालिकाना हक दिया जाये. कोटी से नई टिहरी रोपवे निर्माण किया जाय. मेडिकल कालेज मुख्यालय नई टिहरी में स्थापित किया जाय. टिहरी नगर पालिका की आंतरिक सड़कों का हाटमिक्स बनाया जाये.
हिन्दुस्थान समाचार