नई टिहरी, टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने राज्पाल गुरमीत सिंह को पत्र लिखकर रानीचौरी परिसर को वानिकी विश्वविद्यालय बनाने की मांग की है. इसके साथ ही पत्र के माध्यम से राज्यपाल से हिमालय के संरक्षण को लेकर ठोस प्रयासों की पहल की अपील करते हुए कहा कि हिमालय में वह शक्ति है कि वह देश को पुन: सोने की चिड़िया बना सकता है.
राज्यपाल को लिखे पत्र में विधायक ने उन्हें अवगत कराया कि वीर चंद्र सिंह गढ़वाली औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय में कृषि व बागवानी का लेकर आपका उद्बोधन प्रेरणाप्रद रहा है. यह विश्वविद्यालय 2006 में मेरे प्रयासों से स्थापित हुआ और 6 माह तक रानीचौरी में रहा. इसके बाद अज्ञात कारणों से विश्वविद्यालय मुख्यालय के अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया गया. विश्वविद्यालय को अन्यत्र ले जाने का निर्णय यहां की जनता के दिलों में आज भी शूल की तरह चुभ रहा है.
रानीचौरी को विश्वविद्यालय बनाने को लेकर पूर्व में सीएम धामी से भी आग्रह किया गया है. यहां के लोगों को पूरी आशा है कि आप भी यहां पर विश्वविद्यालय स्थापित करवाने में मदद करेंगे, जिससे यहां की जनता को सुकुन मिलेगा. इसके साथ ही विधायक उपाध्याय ने राज्यपाल से हिमालय के प्रबंधन को लेकर ठोस प्रयासों को लेकर कहा कि हिमालय देश को सोने की चिड़िया बनाने का मादा रखती है, लेकिन इसके लिए हमें हिमालय संरक्षण व प्रबंधन पर विशेष ध्यान देना होगा, नहीं आने वाले 30 से 50 सालों के अंतराल में हिमालय में एक बूंद बर्फ नहीं दिखाई देगी. हिमालय के प्रबंधन में आपका सहयोग जरूरी होगा.
हिन्दुस्थान समाचार