नई टिहरी, साइबर क्राइम व नशे को लेकर पुलिस आम लोगों सहित छात्रों को जागरूक करने का काम अभियान के रूप में जनपद में कर रही है. इसी कड़ी में रविवार को यहां आनंद चौक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में पुलिस टीम ने यातायात नियमों, साइबर अपराध, गौरा शक्ति एप, ड्रग्स व मादक पदार्थों को लेकर अहम जानकारियां प्रदान की.
पुलिस की मीडिया सेल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर निरंतर जनपद टिहरी गढ़वाल में विभिन्न क्षेत्रों के कॉलेजों में छात्रों व स्टाफ के साथ ही आम लोगों में जागरूकता का प्रसार किया जा रहा है. इसी क्रम थाना चंबा के तहत चौकी प्रभारी कुमाल्डा एसआई राम नरेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने राजकीय इन्टर कॉलेज आनंद चौक में जाकर वहां पर अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकगण को यातायात नियमों, साइबर अपराध, गौरा शक्ति एप, ड्रग्स व मादक पदार्थों को लेकर अहम जानकारियां देते हुए जागरूक करने का काम किया.
जन जागरूकता अभियान के तहत पुलिस ने बताया कि नशे से छात्र हर हाल में दूर रहें। नशा ही अपराध की पहली सीढ़ी है. मौके पर अध्यापिकाओं के मोबाइलों में गोरा शक्ति एप डाउनलोड करवाया गया.
हिन्दुस्थान समाचार