नैनीताल, भीमताल विकास खंड में रविवार को हिंसक वन्य जीव ने एक पालतू बैल को अपना शिकार बना लिया. बैल यहां के सुरेंद्र सिंह पोखरिया पुत्र नारायण सिंह पोखरिया का था.
ग्राम प्रधान राधा कुलियाल व सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम सिंह कुलियाल ने घटना की सूचना वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी को दी. सूचना मिलने पर वन क्षेत्राधिकारी भवाली विजय मेलकानी, वन क्षेत्र अधिकारी बडौन नितिन पंत, बायोलॉजिस्ट रजत जोशी, रानीबाग के रेस्क्यू प्रभारी भरत मासीवाल और वन दरोगा मदन सिंह कुलियाल आदि मौके पर पहुंचे और अपनी ओर से पड़ताल प्रारंभ की.
भीमताल विकासखंड में गत 8 दिसंबर से हिंसक वन्य जीव द्वारा आज की घटना को मिलाकर एक 18 वर्षीय किशोरी सहित 3 महिलाओं और अब 1 बैल को अपना शिकार बना लिया गया है. क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम सिंह कुलियाल ने बताया कि चारों घटनाओं के घटनास्थल हवाई या पैदल दूरी के लिहाज से करीब 15 किमी के भीतर हैं. साथ ही चारों घटनाएं शाम 3 से साढ़े चार बजे के बीच हुई हैं.
माना जा रहा है कि भीमताल विकासखंड के करीब 15 किमी क्षेत्र में गुलदार नहीं, बल्कि बाघ ही 3 महिलाओं और अब एक बैल को शिकार बना चुका है.
‘बाघ’ को देखने का दावा
आज की घटना के करीब 15-20 मिनट के बाद जल संस्थान के कर्मचारियों ने घटनास्थल से करीब 600 मीटर दूर ग्राम जंगलियागांव के तोक घटगाड़ी के पंप हाउस के पास एक ‘बाघ’ को देखने का दावा किया है. बताया गया है कि क्षेत्र में हिंसक वन्य जीव के आतंक के बाद से एक की जगह जल संस्थान के 3 कर्मचारी एक साथ पेयजल आपूर्ति को संचालित कर रहे थे. अब आज की घटना के बाद डरे कर्मचारियों ने अब पेयजल आपूर्ति करने से हाथ खड़े कर दिये हैं.
चॉपर से क्षेत्र में पिंजरे पहुंचाने की मांग
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम सिंह कुलियाल ने कहा की आज की घटना सड़क से करीब दो किमी की पैदल दूरी पर है. अन्य घटनायें भी सड़क से दूर हैं। भारी भरकम पिंजरों को सड़क से इतनी दूर ले जाना संभव नहीं है. इसलिये उन्होंने क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने चॉपर के माध्यम से पिंजरों को क्षेत्र में पहुंचाने की मांग की है, ताकि क्षेत्र की करीब 20 हजार की जनसंख्या को बाघ के भय से मुक्ति दिलायी जा सके.
हिन्दुस्थान समाचार