इन दिनों देश में एक बार फिर कोविड के मामले सामने आने लगे हैं, जिनकी संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी भी हो रही है. बीते दिन देश में कुल 656 नए केस दर्ज किए गए, वहीं इसके नए वैरिएंट जेएन.1 के कोविड मामलों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. इनकी सबसे ज्यादा रफ्तार केरल में देखी जा रही है मगर इस सूची में अब महाराष्ट्र भी कुछ पीछे नही है. ताजा मामलों पर नजर जालें तो बीते दिन वहां 50 कोविड केस दर्ज किए गए इसमें से 9 लोगों में नया वैरिएंट JN.1 पाया गया है. बता दें कि इस समय देशभर में एक्टिव मरीजों की संख्या 3740 हो गई है.
सरकार ने दिए निर्देश
कोरोना के सामने आ रहे इन मामलों को देखते हुए अब सरकार अलर्ट मोड में आ गई है बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में कुछ सामान्य निर्देश जारी किए है. इसमें सरकार ने चिकित्सा केंद्रों में ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर और वाली दूसरी तरह के जरूरी उपकरण की संख्या देखने और उसे ठीक करने को लेकर भी आदेश दिए हैं. इन दिनों सामने आ रहे कोरोना के नए वैरिएंट के मामले समस्या को और भी बढ़ा रहे हैं इसे लेकर विश्व स्वास्ठय संगठन की तरफ से भी जानकारी शेयर होती रहती है.
यहां मिला था पहला मामला
आपको बता दें कि इन दिनों सामने आ रहे कोरोना मरीजों में ज्यादातर इसके नए वैरिएंट का ही शिकार हैं. भारत में इसका सबसे पहला मामला केरल में देखा गया था जिसके बाद से यह नंबर लगातार बढ़ रहा है. केंद्र की तरफ से इस पर लगातार ध्यान बनाए रखने और लापरवाही न बरतरने के निर्देश दिए हैं.