हरिद्वार: निर्मल संतपुरा आश्रम में चार साहिबजादा, माता गुजर कौर और शहीदों की याद में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में पहुंचकर लोगों ने रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
इस अवसर पर संत जगजीत सिंह शास्त्री ने कहा कि यह सप्ताह चार साहिबजादों की याद में मनाया जा रहा है. 22 से 28 दिसंबर तक आश्रम के गुरुद्वारे में पाठ, कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. देश, धर्म की रक्षा के लिए दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह के चार साजिबजादे बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह ने अपना बलिदान दिया। जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता. गुरु गोविंद सिंह ने जुल्म के खिलाफ लड़ना सिखाया। सिक्ख समाज में चारों साजिबजादों और माता गुजर कौर का स्थान बहुत ऊंचा है. उन्होंने कहा कि सभी को महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलना चाहिए. रक्तदान से किसी दूसरे के जीवन को बचाया जा सकता है.
इस अवसर पर संत त्रिलोचन सिंह, संत बलजिंदर सिंह, संत मंजीत सिंह, पिचत्तर सिंह, गगन, महेंद्र सिंह, हरविंदर सिंह, गौतम, जीवन रक्षक ब्लड सेंटर से टेक्नीशियन अंकुर गौरव, सुनील, रोहित, अमित, विजय, कशिश, शिवानी, श्वेता आदि उपस्थित थे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार