हरिद्वार: भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से आयोजित गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2024 में उत्तराखंड से कुल चार विद्यार्थियों का चयन हुआ है. इनमें देव संस्कृति विश्वविद्यालय की छात्राएं तनुजा रावत एवं वेदा देवी का नाम शामिल है. ये छात्राएं कर्तव्यपथ नई दिल्ली में मुख्य परेड में प्रतिभाग करेंगी.
देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि अनुशासन एवं मन में सकारात्मक विचार होने से शरीर को नई ऊर्जा मिलती है. देसंविवि के छात्र-छात्राएं निरंतर रचनात्मकता के साथ आगे बढ़ रहे है. प्रतिकुलपति डॉ. पण्ड्या ने देवभूमि उत्तराखंड की ओर से परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु छात्राओं को शुभकामनाएं दी.
विदित हो कि प्री.आर.डी.परेड शिविर 20 से 29 नवंबर में देव संस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया था. इस शिविर में छह राज्यों उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार एवं झारखण्ड के 200 राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने प्रतिभागिता किया था. इन 200 में से 40 विद्यार्थियों का चयन निर्दिष्ट मापदण्डों जैसे वजन, लंबाई, दौड़, परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर मुख्य गणतंत्र दिवस परेड, नई दिल्ली के लिए किया गया.
राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. उमाकान्त इंदौलिया ने बताया कि पिछले लगभग 18 वर्षों से मुख्य गणतंत्र दिवस परेड, नई दिल्ली में प्रतिवर्ष देव संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का चयन होता आ रहा है. इस वर्ष तनुजा रावत एवं वेदा देवी का चयन ने इस गौरवमयी अध्याय को जारी रखा है. विवि परिवार ने तनुजा रावत एवं वेदा देवी को बधाई दी.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार