नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज ‘वीर बालक दिवस’ पर राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. इस मौके पर केंद्रीयमंत्री (द्वय) अनुराग ठाकुर और स्मृति ईरानी भी मौजूद रहे.
वीर बाल दिवस गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह और साहिबजादा बाबा फतेह सिंह के शहादत के सम्मान में मनाया जाता है. इस मौके पर शबद कीर्तन के साथ दोनों साहिबजादा के शौर्य और पराक्रम की वीरगाथा की प्रस्तुति की गई. प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल जनवरी में दोनों साहिबजादों की पुण्य स्मृति में प्रति वर्ष वीर बालक दिवस मनाने की घोषणा की थी.
प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने वीर बाल दिवस को राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की अपील भी की हैं साथ ही साहिबजादों के समर्पण को याद कर इसे जीवन में उतारने को लेकर भी खास बाते बोली हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार