इस दिनों पूरे उत्तरी भारत में सर्दी का सितम जारी है जहां एक ओर पहाड़ी क्षेत्रों में शीतलहर गलन और ठिठुरन बढ़ा रही है तो वहीं दूसरी ओर इसका असर मैदानी हिस्सों में भी साफ देखने को मिल रहा है. सुबह और शाम ठंडी हवाओं के साथ कोहरा भी मुश्किलें बढा रहा है वहीं दिन में हल्की धूप जरूर राहत दे रही है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में उत्तराखंड और इसके पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है जोकि सीधे तौर पर निचले ईलाकों में तापमान को कम करने का काम करेगा.
नए साल की शुरूआत बर्फबारी के साथ
आईएमडी की मानें तो आने वाले नए साल में मौसम भी करवट लेता नजर आ सकता है. उत्तराखंड के कई ईलाकों में बर्फ के आसार जताएं जा रहे हैं. इसका सीधा असर मैदानी हिस्सों में देखने को मिलेगा। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो प्रदेश भर में नए साल से पहले तक मौसम शुष्क रहेगा. मैदानों में दिन के समय अधिकतम तापमान में एक-दो डिग्री की बढ़ोतरी हो सकता है. वहीं 31 दिसंबर के बाद पहाड़ों पर बारिश व बर्फबारी की होने की संभावना है. इससे पूरे उत्तरी भारत से शीतलहर का सितम देखने को मिलेगा.
ठंड से बचने के लिए ले रहें हैं इनका सहारा
उत्तराखंड के ज्यादातर जगहों पर हालांकि दिन के समय हल्की धूप देखने को मिल रही है, लेकिन ठंडी हवाओं ने आम जनजीवन को प्रभावित किया हुआ है. नए साल से पहले ही शहर में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव, गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं, साथ ही इससे बचने के लिए ज्यादातर लोग घरों पर ही रहना पसंद कर रहे हैं.