हरिद्वार: जनपद के लक्सर क्षेत्र के लोको कालोनी रेलवे प्लाट में बनने वाली 8 फुट ऊंची दीवार को तत्काल रुकवाये जाने की मांग को लेकर पीडि़त लोगों ने आज तहसील परिसर पहुंच कर जोरदार प्रदर्शन कर ठेकेदार के विरुद्ध नारेबाजी की. साथ ही उपजिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा.
कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजेश रस्तोगी ने बताया कि लोको कॉलोनी वार्ड नंबर 6 स्थित रेलवे प्लांट में पिछले एक सप्ताह से दीवार बनाने का कार्य ठेकेदार कर रहा है. रेलवे प्लांट के चारों तरफ रेलवे के अवकाश प्राप्त कर्मचारी निवास करते हैं. उनके निजी मकान बने हुए हैं. रेलवे प्लाट बिल्कुल खाली है, जिसमें केवल एक शिव मंदिर बना हुआ है, जो प्लांट के बीचो-बीच है. उन्होंने कहाकि प्लांट के चारों तरफ लोहे के तारबाड़ की बाउंड्री 1975 से बनी हुई है, उसी के अंदर से प्लांट के चारों तरफ रहने वाले अवकाश प्राप्त रेलवे कर्मचारी आते जाते रहते हैं, किंतु अब प्लाट के चारों तरफ ईट की पक्की 8 फुट की ऊंची दीवार बनाई जा रही है, जिस कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है. क्योंकि दीवार बनने से हवा पानी सब बंद हो जाएगा. आने जाने का कोई रास्ता लोगों का नहीं बचेगा.
इस संबंध में नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष अमरीश गर्ग, लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद, हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को पीडि़त लोगों ने मिलकर मामले की पूरी जानकारी दी है, किंतु आज तक जनहित में कोई कार्रवाई इस संबंध में नहीं हुई है, इसलिए लोगों का असंतोष और अधिक बढ़ रहा है.
रस्तोगी ने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर अंदर उक्त निर्माण कार्य रुकवा कर लोगों को रास्ता नहीं दिलवाया जाता तो लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा. जिसका कांग्रेस पार्टी समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि पीडि़त लोगों के हक में यदि दीवार गिराना जरूरी हुआ तो उससे भी पीछे नही हटेंगे.
इस अवसर पर किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव अजय वर्मा, नीरज सागर एडवोकेट, बीना रस्तोगी एडवोकेट, राजीव गोयल, भाजपा नेता अजय वर्मा, बंटूपाल पूर्व सभासद, अशोक कुमार एड़वोकेट पूर्व सभासद, रमेश पाल रेलवे ड्राइवर, श्रीमती रश्मिता, जिला महासचिव संगठन अजित सिंह, इशान अली, राकेश कुमार, गौरव गोयल, महफूज खान, इसरार, राकेश शर्मा, सत्यपाल सैनी आदि उपस्थित थे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार