गोपेश्वर: चमोली जिले के देवाल अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज के अभिभावकों ने विद्यालय में अंग्रेजी और अर्थशास्त्र के प्रवक्ताओं की नियुक्ति के साथ ही अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर बुधवार को देवाल बाजार में जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया. बीडीओ के माध्यम से शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को ज्ञापन भेजा.
अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को अभिभावक अध्यापक संगठन के अध्यक्ष गोबिंन्द राम सोनी के नेतृत्व में अभिभावकों ने देवाल बाजार में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्य बाजार होते हुए ब्लाक कार्यालय परिसर में पहुंचे. अभिभावक संघ के अध्यक्ष का कहना है पांच वर्ष से देवाल इंटर कालेज में अंग्रेजी और अर्थशास्त्र प्रवक्ता विषय के पद रिक्त चल रहा है. जिससे छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा है, वहीं लम्बे समय से विद्यालय में एनसीसी और अन्य विषय खोलने की मांग की जा रही है. सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि शीघ्र पदों को नहीं भरा गया तो आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने के लिए अभिभावक बाध्य होंगे.
प्रदर्शनकारियों में रेखा मिश्रा, आरती देवी, खगोती देवी, शकुंतला देवी, पूनम देवी, मीना देवी, शकुंतला देवी, खष्टी देवी, बसंती देवी, शान्ति देवी, आनंद मिश्रा, राम सिंह, पुष्कर सिंह आदि मौजूद थे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार