देहरादून: सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को अठूरवाला, भानियावाला देहरादून स्थित हिलेरी वाटिका में आयोजित उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक एवं अर्द्ध सैनिक संगठन के 29वां स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी सभी पूर्व सैनिकों तथा उनके परिवार जनों को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जवानों के साथ दीपावली मनाते हैं. यह इस बात का प्रतीक है कि मोदी सरकार सैनिकों के सम्मान ओर उनके आश्रितों के कल्याण के लिए कितनी गंभीर है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी के पद चिह्नों पर प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सैनिक और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए अनेकों जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं. उन्होंने कहा वीरता चक्र श्रृंखला से अलंकृत सैनिकों और वीर नारियों को उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की जा रही है. इसके लिए मंत्री जोशी ने मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया.
उन्होंने कहा यह सैन्य धाम आने वाली अनेक पीढ़ियों के लिए राष्ट्र आराधना के एक दिव्य प्रेरणा पुंज के रूप में कार्य करेगा. उन्होंने कहा प्रदेश के सभी विश्राम गृहों को हाईटेक रूप दिया जा रहा है. उन्होंने कहा सैनिकों के सम्मान और उनके परिवारजनों के कल्याण के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है. सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कार्यक्रम में वीर नारियों को भी सम्मानित किया.
इस अवसर डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला,निदेशक दून डिफेन्स एकेडमी सन्दीप गुप्ता, केंद्रीय अध्यक्ष आर.एस.भंडारी, कर्नल रघुवीर भंडारी, डी.डी.जोशी, राजेंद्र शाह, कर्नल देवन्द्र, कर्नल वेटरन सुमीत सूद,कर्नल डी०आर ठाकुर,कर्नल कैलाश चन्द्र देवरानी, मेजर पी० सी० पन्त,जिलाध्यक्ष पछुवा दून जसबीर राणा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी सहित पूर्व सैनिक एवं उनके परिवारजन उपस्थित थे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार