हरिद्वार, गंगा का सीना छलनी कर रहे खनन माफिया बेखौफ होकर अवैध खनन कर रहे हैं. दिन-रात गंगा में अवैध खनन किया जा रहा है, जिसको लेकर प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
जगजीतपुर स्थित मातृ सदन आश्रम में पत्रकारों से वार्ता करते हुए स्वामी शिवानंद सरस्वती महाराज ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. कुछ दिनों पहले देहरादून से आई एक जांच टीम ने रवासन नदी में अवैध रूप से चल रहे खनन पट्टों को पकड़ा था. एक ही रवन्ना पर अनेक खनन वाहन माल ढो रहे हैं. इसके बाद भी उत्तराखंड वन विकास निगम को ब्लैकलिस्ट नहीं किया गया और लगातार अवैध खनन करवाया जा रहा है.
मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती महाराज ने एक पूर्व कैबिनेट मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके चहेते लोग ही खनन करवाते हैं और ये सब अधिकारियों के साथ मिलकर होता है. जिससे सभी चुप रहते हैं। कोई कार्यवाही नहीं होती है. उन्होंने कहा कि खनन विभाग और जिला प्रशासन अवैध खनन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. इसलिए वह एनजीटी में इसकी शिकायत करेंगे। उन्होंने कहा कि बिशनपुर में नटराज और महाराजा स्टोन क्रेशर के बीच रात भर अवैध खनन होता रहा. मातृ सदन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी और संबंधित अधिकारियों को लगातार फोन किया, लेकिन किसी भी अधिकारी ने रात में फोन नहीं उठाया. रात 11.22 बजे जब फेरूपुर चौकी इंचार्ज नवीन चौहान को सूचना दी गई तो उन्होंने कहा कि यह राजस्व का मामला है, हमारा नहीं. आरोप लगाया कि इनके बारे में लिखित में शिकायत की है कि उनका खनन माफियाओं से गठजोड़ है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार