गोपेश्वर: ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना चमोली की ओर से दशोली विकास खंड के जय बद्री विशाल कलस्टर मैठाणा के महिला किसानों को क्लाइमेट स्मार्ट एग्रीकल्चर (जलवायु आधारित खेती) पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला बुधवार से शुरू की गई है.
दशोली विकास खंड के सभागार में आयोजित इस दो दिवसीय कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक सहायक प्रबंधक रीप परियोजना के नरेंद्र नाथ ने कहा कि निरंतर जलवायु में हो रहे परिवर्तन से जलवायु के अनुसार खेती करने की आवश्यकता है, जिससे किसानों की आय में वृध्दि हो सके. उन्होंने कहा कि जलवायु के हिसाब से खेती की जाती है तो किसानों को अच्छी पैदावार होगी और उत्पाद बढ़ने से उनकी आर्थिकी में भी वृद्धि होगी. प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत मैठाणा, घुड़साल, मासौ, पिलंग, रोपा, टेड़ाखंसाल की महिलाएं प्रतिभाग कर रही है.
इस अवसर पर मनोज कुंवर, आजीविका समन्वयक रीप दशोली देवेंद्र नेगी, सीमा सती, ग्रुप मोबिलाइजर अंजलि डिमरी आदि मौजूद थे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार