हरिद्वार: नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति के प्रांगण में किसानों की बैठक में सर्वसम्मति से भारतीय किसान यूनियन (भारत) का गठन किया गया. इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा, राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता डॉ. अनिल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष. प्रवीण शर्मा, सचिव जयपाल सिंह, कोषाध्यक्ष विक्रम आहूजा, सलाहकार नरेश कुमार शर्मा, सदस्य प्रभात चौधरी, निर्माण पाल, हर्ष अरोड़ा, वेदपाल सिंह, संजय सैनी, सुरेंद्र शर्मा, चंदन रावत, तस्लीम अहमद, शावन मंसूरी, कुंवर सिंह मंडवाल को चुना गया. बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ किसान नेता पूर्व एसडीओ घनश्याम ने तथा संचालन मनोज कुमार ने किया.
इस अवसर पर नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा शीघ्र ही छोटे लघु किसानों को संगठित कर किसान भाइयों की न्याय संगत मांगों के लिए संघर्ष किए जाएंगे. उन्होंने कहा उत्तराखंड राज्य में भी भारत सरकार राज्य सरकार की कृषक जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्यवयन के लिए राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान जैसी संस्थाएं स्थापित की जानी चाहिए ताकि किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा सके. उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात राज्य की तर्ज पर पूरे भारतवर्ष के राज्यों में न्यूनतम समर्थन मूल्य भारत सरकार द्वारा लागू किया जाना चाहिए.
भारतीय किसान यूनियन भारत की बैठक में सम्मिलित हुए किसानों में रणवीर सिंह, जय भगवान, कामिल हसन, राजपाल सिंह, हरिप्रसाद बिष्ट, श्याम सुंदर रतूड़ी, भोला यादव आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार