हरिद्वार, उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड व थाना भगवानपुर पुलिस टीम ने 75 किलो गौ मांस के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका दूसरा साथी भाग निकलने में कामयाब रहा.
गौवंश संरक्षण स्क्वायड टीम के दरोगा शरद सिंह ने बताया कि ग्राम सिकंदरपुर भैंसवाल स्थित ई पंचायत सेवा केंद्र के पास एक मोटरसाइकिल को रोका तो रोकते ही पीछे बैठा व्यक्ति गन्ने के खेतों में घुसकर अंधेरे व कोहरे का लाभ उठाकर भाग निकला. मौके से पकड़े गए एक आरोपित शावेज के कब्जे से 75 किलो गौमांस बरामद किया गया. स्थानीय पशु चिकित्सा अधिकारी को घटनास्थल पर बुलाया गया व बरामद मांस का सैंपल लेकर जांच हेतु भेज गया.
गौकशी तथा गोमांस का परिवहन करने पर दोनों आरोपितों के विरुद्ध थाना भगवानपुर पर उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया. फरार अभियुक्त की तलाश में दबिश दी जा रही है.
पकड़े गये शावेज पुत्र मोहतसिम उर्फ भोटा निवासी ग्राम सिकंदरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार का चालान कर दिया गया.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार