आने वाले नए साल को लेकर इन दिनों लोगों का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया है जिसे लेकर ज्यादातर लोग अपनी पसंदीदा जगह यानि पहाड़ों पर जा रहे हैं. पर्वतीय ईलाकों में बढने वाली पर्यटकों की संख्या के बीच अब वहां कोविड का डर भी सताने लगा है. लगातार आने वाले कोविड के नए वैरिएंट के केस इस बात का संकेत दे रहे हैं कि खतरा अभी टला नहीं है. ऐसे में शिमला से लेकर मसूरी तक सैलानियों की संख्या को देखते हुए सारकार की तरफ से एडवायजरी जारी की गई है. इसमें सावधानी बरतने और लक्षण लगने पर टेस्ट करवाने से लेकर चिकित्सिय परामर्श तक के निर्देश दिए गए हैं.
न्यू इयर सेलिब्रेशन पर बढ सकते हैं मामले
बता दें कि इन दिनों पर मसूरी में विंटर लाइन कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अच्छी संख्या में लोगों के पहुंचने की खबर है. वहीं न्यू ईयर के मौके पर भी बड़ी तादाद में लोग पहाड़ों पर घूमने का प्लान कर रहे हैं. खबरों की मानें तो तकरीबन एक लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. रास्तों पर लगने वाले जाम की तस्वीरें यह साफ करती हैं कि भारी संख्या में पर्यटकों के बीच कोविड का ध्यान रखना जरूरी हो गया है. कोविड के नए सब वेरिएंट जेएन.1 के मामले लागातार देखने को मिल रहे हैं. इन्हें देखते हुए क्रिसमस के समय ही सरकार ने कोविड गाइडलाइंस दे दी थी.
खुद का ख्याल रखना जरूरी
कोविड के नए सब वेरिएंट जेएन.1 का नाम सामने आने के बाद से उत्तराखंड सरकार की ओर से हेल्थ एडवाइजरी और गाइडलाइंस शेयर की गई थी. जिसमें अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर की संख्या ठीक करने से लेकर कोविड जैसे लक्षण लगने पर चेकअप करवाने की मांग की गई थी. साथ ही सरकार की तरफ से खास सावधानी बरतने के लिए भी बोला गया था. आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 692 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 40,97 पहुंच गई है.