हरिद्वार, कांग्रेस नेताओं ने आज नगर कांग्रेस कार्यालय का कथित रूप से ताला तोड़ने के खिलाफ कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के उपरांत कांग्रेसियों ने नगर कोतवाली का भी घेराव किया तथा आरोपियों की गिरफ्तारी तक धरना-प्रदर्शन व आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी.
कांग्रेस का आरोप है कि 19 दिसंबर को अमीन के आने से पूर्व ही दूसरे पक्ष ने कांग्रेस कार्यालय का ताला तोड़कर उस पर कब्जा कर लिया. वहीं दूसरे पक्ष ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कांग्रेस पर मामले को राजनीतिक रंग देने का आरोप लगाया है. बता दें कि जिस कार्यालय को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ है वहां आजादी से पूर्व से कांग्रेस का कार्यालय था. जिसका विवाद न्यायालय में चल रहा था. इस संबंध में हाई कोर्ट ने कार्यालय का किराया मकान स्वामी को देने के आदेश दिए थे. बावजूद इसके किराया नहीं दिया गया, जिसके बाद कार्यालय को खाली करने के आदेश पारित हुए थे.
कांग्रेस के धरना-प्रदर्शन में पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, सतपाल ब्रह्मचारी, रामयश सिंह, प्रदीप चौधरी, राजीव चौधरी, अमन गर्ग, महेश सिंह राणा, नीरव साहू, मनोज सैनी, नीलम शर्मा, अरुण राघव, सत्यनारायण शर्मा, मुरली मनोहर, डा. संतोष चौहान सहित सैंकड़ों कांग्रेसी शामिल रहे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार