हरिद्वार, पुलिस ने महिला की तहरीर पर पति, ससुर और सास के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और गाली-गलौज करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.
थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि विकास सैनी निवासी ग्राम हेराहेडी थाना बेहट जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के साथ फरवरी 2017 को उसकी हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुई थी. शादी में उसके माता पिता ने अपनी हैसियत अनुसार दान दहेज दिया था, जिसके बाद उसने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया.
अप्रैल 2022 में उसके पति विकास की हार्ट अटैक से मौत हो गई. इस पर उसकी दूसरी शादी उसके पति के छोटे भाई रोहित सैनी से 10 जून 2022 को कर दी. शादी के कुछ दिनों बाद पति रोहित व उसके परिजन उसे दहेज में 2 लाख रुपये लेकर लाने और मनहूस बोल कर बड़े बेटे को मारने के ताने देने शुरू कर दिए.
आरोप है की मांग पूरी न होने पर पति, ससुर और सास ने दोनों बच्चों के साथ भेदभाव, गाली गलौज, मारपीट करना शुरू कर दिया। मई 2023 को बच्चों समेत उसे घर से निकाल दिया. पीडि़त महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह ने बताया कि पति रोहित सैनी,ससुर करण सिंह सैनी और स्नेहलता के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, गाली गलौज कर मारपीट करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार