नैनीताल: कुमाऊं विवि के विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय के आग्रह पर डीएसबी परिसर में पूर्व छात्र तथा असम केंद्रीय विश्वविद्यालय सिलचर के कुलपति प्रो.राजीव मोहन पंत एवं उनकी धर्मपत्नी डीएसबी पहुंचे.
यहां पहुंचने पर उनका डीएसबी परिसर निदेशक कार्यालय में स्वागत और अभिनंदन किया गया. इस दौरान प्रो. राजीव पंत ने इस परिसर में अपने अध्ययन के समय के विभिन्न अनुभवों को साझा किया और कुविवि के गोल्डन जुबली वर्ष की सभी को बधाई दी. साथ ही भूगोल विभाग की डॉ.कृतिका बोरा इतिहास विभाग के तथा प्रो.संजय घिल्डियाल द्वारा के भूगोल विभाग के शोध कार्यों तथा शोधकर्ताओं का संकलनों पर लिखी गयी पुस्तक ‘ट्रेंड्स इन डॉक्टोरल डिसर्टेशन इन ज्योग्राफी इन कुमाऊं यूनिवर्सिटी 1973 से 2023’ का लोकार्पण एवं विस एटलस डीएसटी प्रोजेक्ट का भी विमोचन किया.
प्रो.आरसी जोशी तथा डॉ.कृतिका बोरा ने पुस्तक का विवरण प्रस्तुत किया. इस अवसर पर प्रो.पंत ने वनस्पति विज्ञान विभाग का हर्बेरियम तथा ग्लास हाउस भी देखा और पटवा के साथ गिंगो बाइलोबा पौधे को भी जाना तथा विभाग द्वारा प्रकाशित पौधों एवं अटल पत्रकारिता विभाग का भी भ्रमण किया.
इस मौके पर परिसर निदेशक प्रो.नीता बोरा, एलुमनी सेल के महासचिव प्रो.ललित तिवारी, प्रो.सुषमा टम्टा, प्रो.नीलू लोधियाल, प्रो.अनिल बिष्ट, प्रो.गीता तिवारी,, प्रो.दिव्या उपाध्याय, प्रो.आशीष तिवारी, डॉ.मनीषा त्रिपाठी, डॉ.हर्ष चौहान, नंदा बल्लभ पालीवाल शामिल रहे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार