हरिद्वार: अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर घर-घर अक्षत, घर-घर दीपावली कार्यक्रम अभियान को लेकर गुरुवार को पूजित अक्षत कलश यात्रा का अनेक स्थानों पर श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया. शोभायात्रा गुरुकुल कांगड़ी से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण कर हनुमान मंदिर चौक बाजार कनखल पहुंची. यहां पर श्रीराम कलश का श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया. श्रद्धालुओं ने नगर में श्रीराम के जयकारे लगाए. इस दौरान नगर में शोभायात्रा का जगह जगह नगरवासियों के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया गया. इस दौरान राम नाम की धुन और राम के भजनों के साथ निकाली गई शोभायात्रा से कस्बे का माहौल धर्ममय हो गया. भाजपा नेता पूर्व पार्षद नितिन शर्मा माना ने कहा कि हम सबके लिए गौरव का विषय है कि प्रभु श्रीराम अयोध्या में भव्य मंदिर में विराजमान होंगे.
अक्षत कलश यात्रा में योगेश भारद्वाज, हिमांशु राजपूत,रवि, प्रवीण शर्मा, सचिन शर्मा, विकास प्रधान, मयंक गुप्ता, शुभम मंडोला, बीना राजपूत, सहित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी एवं भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं सहित संत तथा सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष बच्चे मौजूद रहे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार