हरिद्वार: आराध्या प्रोडक्शन के तत्वावधान में मिस-मिसेज इंडिया क्वीन एवं इंडिया किड्स सुपर मॉडल इंडिया फैशन शो का आयोजन किया गया. शो में दिल्ली, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, ऋषिकेश से आए बच्चों ने बड़ी शिद्दत से भाग लिया. रानीपुर विधायक आदेश चैहान व होटल व्यवसायी आरएस गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शो में शामिल हुए.
ग्रैंड फिनाले जूरी में मिसेज रस्मी धवन, एक्टर शिवांक वर्मा तथा आचार्य वर्षा माटा रहें. पहले किड्स शो व फिर बड़े बच्चों के शो का आयोजन किया गया. शो में बच्चों ने रैंप वॉक कर सबका मन मोह लिया. किड्स सेलिब्रिटी गेस्ट में मिस कासवी व मिस आशी ने अच्छी भूमिका निभाई और मोहम्मद जाहिद सेलेब्रिटीज शो टॉपर रहे. बच्चों में विनर का खिताब मिस्टर एकम सिंह नें जीता, तो वहीं मिस का खिताब दिव्यांशी ने जीता जिसमें हरिद्वार ब्रांड फेस प्राणवी और आदि रहे. ऋषिकेश की कोमल पायल एलिट मिस इंडिया तथा देहरादून की रंजना जैन मिसेज इंडिया चुनी गयी. हरिद्वार की पलक मिस उत्तराखण्ड चुनी गयी जबकि मिस गौर फस्ट रनरअप रही. सैम क्षेत्री और वर्षा पाल ने सबको ग्रूम करने में अहम भूमिका निभाई. मिस पायल रावत ने शो को होस्ट किया. मेकअप रुपेश वीर और उनकी टीम ने बच्चों का मेकअप करने व संवारने में अहम भूमिका निभाई. कानपुर की मिस गीतिका व उनकी टीम ने फैशन डिजाइनर की भूमिका निभाई.
शो के प्रभारी राहुल ठाकुर ने बताया कि शो के माध्यम से बच्चों और प्रतिभागियों को आगे जाकर अच्छा प्लेटफॉर्म और अच्छा ब्रांड शूट भी मिलता है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार