वादियों में बसा देवभूमि यानि उत्तराखंड इन दिनों पर्यटकों की भीड़ से गुलजार है. नये साल से पहले ही बड़ी संख्या में पर्यटक वहां साल को स्पेशल और यादगार बनाने के लिए पहुंच रहे हैं. खबरों की मानें तो सैलानियों की भीड़ जुटनी शुरू हो चुकी है जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वहां 80 प्रतिशत होटल और लोंज की बुकिंग हो चुकी है. साथ ही लोगों उत्तराखंड के ठंड भरे मौसम के साथ मिलने वाले स्वादिष्ट भोजन को भी खासतौर पर पसंद कर रहे हैं.
बढ़ रही है पर्यटकों की संख्या
इन दिनों नए साल की शुरूआत से ठीक पहले पर्यटकों का तांता पहाड़ी राज्यों में लगना शुरू हो चुका है, देवभूमि उत्तराखंड भी इन्ही में से एक है जहां के टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं नए साल के समय यहां पर 31 दिसंबर से पहले ही बर्फबारी और बारिश होने के आसार भी बताए जा रहे हैं. साल के आखिर से ज्यादातर लोग न्यू सेलिब्रेशन के मूड में नजर आ रहे हैं जिसके चलते वो बड़ी तादाद में उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर और हिमाचल से जैसे ठंडे प्रदेशों में धूमने के लिए भी जा रहे हैं. आने वाले समय इनकी संख्या और भी बढ़ सकती है.
पहाड़ी खाना कर रहे हैं पसंद
खबरों की मानें तो इन दिनों सैलानी पहाड़ों पर समय गुजारने के साथ वहां के परंपरागत खाने को भी काफी पसंद कर रहे हैं. इसमें नूडल मोमोज के साथ-साथ परंपरागत खाना जैसे कंडाली का साग, झोई या झोली, मड़ुवे की रोटी, लिंगुड़े की सब्ज़ी, झंगोरे की खीर आदि को भी खासतौर पर पसंद किया जा रहा है.