ऋषिकेश: उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने कहा कि भू-कानून की मांग को लेकर उत्तराखंड की जनता में जो गुस्सा दिखाई दे रहा है, वह स्वाभाविक ही है. जिसका कारण राष्ट्रीय दलों कांग्रेस और भाजपा द्वारा लोगों की भावनाओं को आहत किया जाना है.
शुक्रवार को त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने ऋषिकेश स्थित प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि राज्य की जनता का भू-कानून की मांग किया जाना समय के अनुसार आवश्यक हो गया है. जिनकी भावना उत्तराखंड में वर्ष 1950 से रह रहे सभी वर्ग के लोगों को उनके अधिकारों को दिलाया जाना है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता के हित में जमीनों के स्वामित्व का अधिकार दिए जाने और भू कानून बनाए जाने की मांग को लेकर 1 जनवरी से ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन आंदोलन किया जाएगा. वहीं 14 जनवरी को उत्तरायणी मेले में स्थाई निवास की प्रति को बागेश्वर की नदी में बहा कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा?
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में जो पहले औद्योगिक धंधे थे, उन्हें जमीनों का आवंटन किया गया था, परन्तु सरकार की पॉलिसी के कारण अपने औद्योगिक धंधों को बंद करना पड़ा.
उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जब कांग्रेस सरकार में थी, तब उन्होंने भू कानून की और कोई ध्यान नहीं दिया अब लोकसभा के चुनाव को देखते हुए वह राज्य में नौटंकी कर रही है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल सर्व धर्म सम भाव के तहत सभी के हितों की लड़ाई लड़ रहा है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार