हल्द्वानी: हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए बाहर से आए कोच द्वारा महिला खिलाड़ियों से अभद्रता किए जाने और आपत्तिजनक संदेश भेजने को लेकर छात्रों में नाराजगी है. मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने शुक्रवार को एमबीपीजी कॉलेज में प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी को ज्ञापन दिया.
ज्ञापन में मांग की गई है कि संबंधित टेबल टेनिस कोच के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. साथ ही कोच को पद से जल्द निष्कासित किया जाए है. ज्ञापन देने वालों में जिला संयोजक कौशल बिरखानी, अध्यक्ष सूरज रमोला, नगर मंत्री मनीकेत तोमर, निखिल सोनकर आदि शामिल थे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार