काशीपुर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए परीक्षा का समय आ गया है. बिना रुके बिना थके सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना है. आपकी आगामी 5 महीने की मेहनत पर देश के 50 वर्षों का भविष्य निर्भर है.
शुक्रवार को काशीपुर के गौतमी हाइट्स रिजॉर्ट में संपन्न हुई दो दिवसीय प्रदेश पदाधिकारी बैठक के अंतिम दिन तीन सत्रों में विभिन्न सांगठनिक कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में पांचों लोकसभा सीटों में 75 फीसदी मतों के साथ हैट्रिक लगाने का लक्ष्य तय किया गया. बैठक में विभिन्न सांगठनिक और प्रचार कार्य योजनाओं को अंतिम रूप देने के साथ राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर घर-घर दिवाली का माहौल तैयार करने के कार्यक्रम पर मुहर लगाई गई.
समापन सत्र को संबोधित करते हुए दुष्यंत गौतम ने कहा कि लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. कार्यकर्ताओं के लिए परीक्षा का समय आ गया है. हमें बिना थके बिना रुके सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने है. उन्होंने जोश भरते हुए कहा कि आप सभी कार्यकर्ताओं को नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को पूर्ण करना है.
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उद्घाटन सत्र में कहा कि हमें विगत लोकसभा चुनावों में मिले मतों में 10 फीसदी बढ़ोतरी करते हुए 75 फीसदी के लक्ष्य को हासिल करना है. उन्होंने कहा कि एससी, एसटी समाज सम्मेलन, सिक्ख समाज सम्मेलन की सफलता हम सबके सामने है. इसी तरह युवा मतदाता सम्मेलनों का बड़ी संख्या में आयोजन हमें करना है.
बैठक के दूसरे सत्र में प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने संगठन के आगामी 5 महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की. उन्होंने बताया कि 2 जनवरी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही 4 जनवरी को संयुक्त मोर्चा पदाधिकारी बैठक, 7 जनवरी को लोकसभा तैयारियों को लेकर बड़ी बैठक, 24 जनवरी को सभी मंडलों एवं शक्ति केंद्रों में नवमतदाता सम्मेलन, 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा के क्रम में मंडल स्तरीय बाइक रैली, 31 जनवरी को मन की बात कार्यक्रम को संपन्न कराया जाएगा. इसके अतिरिक्त संगठन के मोर्चों के कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से जानकारी एवं आवश्यक निर्देश दिए. बैठक में पदाधिकारियों के सम्मुख 5 राज्यों के चुनावों को लेकर विश्लेषण आधारित पीपीटी प्रस्तुत किया गया.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार