नई टिहरी, 29 दिसंबर (हि.स.)। डीएम मयूर दीक्षित ने एक नवाचारी पहल करते हुए टीएचडीसी हाइड्रो पावर इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ एमओयू साइन किया है. इसके तहत इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र रोजगार, तकनीकी व समाज के सामने आने वाली नई समस्याओं के समाधान को लेकर जिला प्रशासन के अधीन शोध कार्य कर पायेंगे.
बीते 26 दिसंबर को टीएचडीसी हाइड्रो पावर इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक प्रो शरद प्रधान के नेतृत्व में नई टिहरी के प्रताप इंटर कॉलेज बौराड़ी में जिला प्रशासन की ओर से आयोजित बेटी ब्वारियूं कु कौथिग कार्यक्रम में इंजीनियरिंग कलेज के छात्र-छात्राओं ने कृषि उपकरण, सोलर प्लांट, वाटर फिल्टर, पार्किंग एवं दिव्यांगों के लिए विभिन्न प्रकार के यंत्रों की प्रदर्शनी लगायी थी. प्रदर्शनी के माध्यम से छात्रों ने यह दर्शाने का प्रयास किया था कि किस तरह से जनमानस अपने दैनिक जीवन को विभिन्न उपकरणों की मदद से सुगम बना सकता है. सामने आने वाली समस्याओं का समाधान नई खोजों की मदद से कर सकता है. छात्र-छात्राओं ने आम लोगों की जरूरतों को देखते हुए कृषि उपकरण व सोलर प्लांट सहित अन्य उपकरणों की उपयोगिता को लेकर भी प्रदर्शनी में बेहतर प्रदर्शन किया था. छात्रों के प्रदर्शन को मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने भी सराहा था.
इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों की इस प्रदर्शनी में क्षमता हो देखते हुए डीएम ने इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ एमओयू साइन किया है. इसके तहत इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र समाज, जिले, गांव व प्रशासन की चुनौतियों के ऊपर शोध कर चुनौतियों के समाधान के लिए उपायों की खोज कर सुगमता लाने का काम कर सकेंगे. यह शोध कार्य छात्रों को जिला प्रशासन के अधीन रहकर करना होगा.
डीएम मयूर दीक्षित का कहना है कि एमओयू हस्ताक्षर होने से शोधार्थी छात्रों की मदद से आम जरूरतों को लेकर शोध कामों को बल मिलेगा. इससे समस्याओं का निस्तारण होगा. इसका लाभ आम जन तक सुलभ होगा.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार