नए साल के जश्न को हर इंसान अपने अंदाज में मनाना पसंद करता है, इस समय ज्यादातर लोग पहाड़ों पर इंजॉए करने के लिए जाना पसंद करते हैं. इस दिनों देवभूमि उत्तराखंड में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है जहां सैलानियों की संख्या हर गुजरते दिन के साथ तेजी से बढ़ती जा रही है. ज्यादातर होटलों और रिजॉर्ट्स के लिए पहले से ही आधे से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है. ऐसे में हरिद्वार में बीते दिन भारी जाम देखने को मिला, जिसका सामना स्थानिय लोगों के साथ वहां बैठने वाले सैलानियों को भी करना पड़ा. जाम में फसे होने के चलते कई वाहन सड़कों पर रेंगते हुए नजर आए.
लंबी कतारों में दिखीं गाड़ियां
बता दें कि शहर हरिद्वार में वहां के ज्यादातर रोड, नटराज चौक, लक्ष्मण झूला मार्ग, तपोवन बायपास मार्ग पर लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि इस दौरान ट्रेफिक पुलिस की तरफ से व्यवस्था बनाने की कोशिश की जा रही है मगर इसके बावजूद अचानक एकदम से इतने सारे वाहन आने की वजह से लोगों को जाम के बीच वक्त गुजारने पर मजबूर होना पड़ा. इसे कम करने के लिए भारी वाहनों को दूसरे रूट्स पर डायवर्ट किया गया है. इसे नियंत्रित करने के लिए पहले से ही राज्य सरकार की तरफ निर्देश दिए जा चुके हैं.
नए साल कैसा रहेगा मौसम?
प्रदेश में अगले आने वाले कुछ दिनों में बढती हुई ठंड का ये सिलसिला लगातार जारी रहेगा. वहीं मौसम विभाग की तरफ से नये साल के मौके पर बर्फबारी की आशंका भी जताई गई है, भले ही दोपहर के समय हल्की धूप नजर आ सकती है मगर सुबह और शाम शीतलहर के साथ घना कोहरा रहने का बात की जा रही है. इसे लेकर आईएमडी की तरफ से ओरेंज अलर्ट भी जारी किया गाय है. पर्वतीय इलाकों पर ऐसा मौसम जहां एक तरफ सैलानियों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का काम करेगा तो वहीं दूसरी तरफ इसका असर मैदानी भागों में शीतलहर को रूप में देखने को मिल सकता है.