नई टिहरी: राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मगरौं में नवाचार क्रियाकलापों के तहत बाल शोध मेले का भव्य आयोजन किया गया. बाल शोध मेले में छात्रों ने पुरी उत्सुकता से अपने प्रोजेक्टों का प्रस्तुतीकरण किया. इस मौके पर छात्रों के आयोजित गढ़ भोज में कंडाली-पालक मिक्सी सब्जी, भटवानी की दाल व चावल का आगुतंक अतिथियों ने जमकर आनंद लेते हुए छात्रों की प्रतिभा की प्रशंसा की.
प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय मगरौं प्रेम लाल तैरवाल ने बाल शोध मेले को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में बाल शोध मेले की धूम रही. इस मौके पर छात्रों ने विद्युत धारा, चुंबक, गांव और शहर का व्यापार, नगर-गांव प्रशासन, मानव संसाधन, सामाजिक न्याय, प्राकृतिक घटनाएं,जन सुविधा, महिला एवं जाति आदि पर अपने प्रोजेक्टों के माध्यम से प्रकाश डाला। प्रोजेक्टों के प्रस्तुतीकरण को अतिथियों ने जमकर सराहा. प्रोजेक्टों के प्रस्तुतीकरण के बाद छात्रों ने स्थानीय लोकगीतों पर आधारित प्रस्तुतियां भी दी. जिनसे अतिथि आनंदित हुए. छात्रों ने गढ़ भोज में भी जौहर दिखाते हुए स्वादिष्ट कंडाली पालक की मिक्स की सब्जी, भटवानी की दाल व चावल बनाये. जिन्हें खाकर अतिथियों ने जमकर खूब आनंद लिया और छात्रों के गढ़ भोज की जमकर प्रशंसा की. अभिभावक भी मौके पर छात्रों के क्रियाकलापों से खुश नजर आये.
बाल शोध कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक एवं अतिथियों में सूर्य प्रकाश सकलानी, निर्मला, प्रधानाचार्य जीआईसी मंगरौं यादव ,अजीम प्रेम जी फाउंडेशन से मिश्रा, जूनियर हाई स्कूल संगठन के जिलाध्यक्ष जयवीर खरोला, पुष्पा सेमवाल रंजना, सुषमा, वीरेन्द्र सिंह, राकेश भट्ट आदि मौजूद रहे. जिनका प्रधानाध्यापक प्रेम लाल तैरवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। जबकि बाल शोध मेले में दो सौ से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया.
अभिभावकों ने इस मौके पर कहा कि बच्चों में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के बाल शोधों मेलों का आयोजन बहुउपयोगी साबित हो रहा है. ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए आयोजन के प्रधानाध्यापक प्रेम लाल तैरवाल की प्रशंसा भी अभिभावकों ने की.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार