हरिद्वार: जनपद हरिद्वार के रुड़की क्षेत्र स्थित ढंढेरा में एसबीआई एटीएम में रखी नकदी को चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हरियाणा के नूंह से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपितों के पास से नकदी भी बरामद की है। जबकि चार आरोपित अभी भी फरार बताए गए हैं. पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है.
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि घटना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी. इसके लिए पुलिस की 04 अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया था.
एसएसपी ने बताया कि जांच में वारदात को एक सफेद रंग की स्कॉपियो में सवार लगभग 05 व्यक्तियों के घटना को अंजाम देने की बात सामने आई. पुलिस को पता चला कि पहचान छिपाने के लिए दो अलग-2 राज्यों के किसी अन्य स्कार्पियो वाहनों के फर्जी नम्बर प्लेटों का प्रयोग किया था. र्स्कोपियो पर पुलिस से बचने और भ्रमित करने के लिए मूल स्वरूप में अलग-अलग निशान बनवाये गये थे, जिनको घटना के बाद पुलिस को भ्रमित करने के लिए अलग-अलग राज्यों में हटाये गये थे.
पुलिस टीमें सीसीटीवी फुटेज चेक करते हुए पंचगांव मानेसर हरियाणा पहुंचे. उन्हें एक दुकान पर सीसीटीवी फुटेज में पुलिस टीम को घटना में संलिप्त एक बदमाश र्स्कोपियो से उतरते हुए दिखायी दिया. सीसीटीवी से फुटेज निकालकर पुलिस टीम ने आसपास के सभी थाना क्षेत्रों में मुखबिरों को दिखाकर शिनाख्त के प्रयास किये. शिनाख्त सलमान पुत्र जाकिर हसन निवासी ग्राम कलियाकी थाना तावडू जिला नूंह हरियाणा के रूप में हुई.
पुलिस टीम ने आरोपित की आपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी की तो उक्त व्यक्ति के अपने गिरोह के साथियों के साथ मिलकर अलग-अलग राज्यों में एटीएम कटिंग के कई वारदातों को पूर्व में अंजाम दिए जाने की बात सामने आई. जिनकी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान व हरियाणा की पुलिस टीम एटीएम कटिंग व अन्य वारदातों में की जा रही थी.
एसएसपी ने बताया कि उक्त गिरोह शातिर किस्म का था, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों ने 14 दिन तक डेरा डालकर रेकी की. इसके बाद आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ गए. उन्होंने बताया कि 29 दिसम्बर को पुलिस टीम को सूचना मिली कि मुकदमे में संलिप्त आरोपित सलमान पुनः अपने गिरोह को इकट्ठा कर किसी अन्य राज्य में एटीएम कटिंग की वारदात को अन्जाम देने के लिए कहीं जाने की फिराक में है. पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सलमान को तावडू कस्बे से गिरफ्तार कर लिया.
आरोपित सलमान से गहनता से पूछताछ करने पर उक्त घटना में अन्य साथी रफीक उर्फ बच्ची, सहुद, खालिद, शौकत का संलिप्त होना बताया. जिनकी आपराधिक पृष्ठ भूमि के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो इन सभी के विरुद्ध भी एटीएम कटिंग व अन्य वारदातों के 15 से भी अधिक मुकदमे विभिन्न राज्यों में पंजीकृत हैं.
इसके अतिरिक्त घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन के स्वामी साबिर को गोपालगढ़ राजस्थान से वाहन स्कार्पियो के साथ गिरफ्तार कर लिया जबकि घटना में संलिप्त अन्य आरोपित फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास में जुटी है. पकड़े गए आरोपितों के नाम व पते सलमान पुत्र जाकिर हसन 32 वर्ष निवासी ग्राम कलियाकी थाना तावडू जिला नूंह हरियाणा व साबिर पुत्र रूदार निवासी ग्राम भोजपुर थाना गोपालगढ़ जिला डींग राजस्थान बताए गए हैं.
पुलिस ने आरोपित सलमान के पास से 31300 रुपये कैश, घटना से प्राप्त राशि से खरीदा गया आई फोन, गैस कटर, एक तमंचा 315 बोर बरामद किया है. जबकि सलमान ने अपने हिस्से में आये शेष पैसों को निमार्णाधीन मकान में खर्च कर दिया. साबिर के पास से 20 हजार रुपये कैश,आई फोन, घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन बरामद किया है.
फरार आरोपितों के नाम रफीक उर्फ बच्ची निवासी ग्राम रिहाडी थाना तावडू जिला नूंह हरियाणा, शौकत पुत्र लूला निवासी ग्राम शिकारपुर थाना तावडू जिला नूंह हरियाणा, सहूद निवासी ग्राम बावला तावडू जिला नूंह हरियाणा व खालिद निवासी ग्राम बावला तावडू जिला नूंह हरियाणा बताया गया है. पुलिस फरार आरोपितों की तलाश में जुटी है. पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार