देहरादून: भारतीय जैन मिलन के केंद्रीय मानवाधिकार अध्यक्ष सचिन जैन एवं केंद्रीय महिला संयोजिका मधु जैन के विजय पार्क बल्लूपुर निवास पर शनिवार को जैन मुनि रवीन्द्र मुनि का रमणीक मुनि, ऋषभ मुनि, सतेन्द्र मुनि, पुनीत मुनि, वैभव मुनि का पदार्पण हुआ.
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ,कैंट विधायक सविता कपूर, पदम डॉ. बी के एस संजय, पंडित सुभाष चंद्र सतपति, पूर्व राज्य मंत्री अशोक वर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नरेश चंद जैन, सुनील अग्रवाल ने संतों का स्वागत एवं आशीर्वाद प्राप्त किया.
कार्यक्रम में सचिन जैन ने हरियाणा से देहरादून आए सभी साधु संतों का स्वागत और अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमें साधु संतों का सानिध्य समय-समय पर प्राप्त होता है. कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए कहा कि मधु और सचिन सामाजिक राजनीतिक धार्मिक और गृहस्थ जीवन को संभालते हुए सेवाएं दे रहे हैं.
इस मौके पर जैन मुनि रवीन्द्र मुनि ने10 सफलता के मूल मंत्र दिए. उन्होंने व्याख्यान देते कहा कि हमें ज्यादा महत्वाकांक्षी नहीं होना चाहिए ना ही नाम के पीछे भागना चाहिए जो महत्वाकांक्षी होता है वह न मिलने पर चिंता ग्रस्त और निराशा से जल्द ही घिर जाता है. उन्होंने कहा कि मेरा देहरादून से बहुत गहरा संबंध है. मै यहां लगभग एक महीने तक प्रेम सुख धाम में रहूँगा.
इस अवसर पर दिगंबर जैन महासमिति के आशीष जैन संदीप जैन नेहा जैन रोमिता जैन राजेश जैन रश्मि जैन ऋषिका जैन रिद्धि जैन हेमलता नेगी संजीव चांदना, ज्योति चांदना, नीलम अरोड़ा अंजलि राणा, मनोज राणा रजनी राणा, प्रिया, शशि बिष्ट ,धीरज ग्रोवर बबलू बंसल, हरीश कटारिया, चंद्र सागर उनियाल आदि उपस्थित थे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार