जापान में नए साल की शुरुआत भूकंप से हुई. साल के पहले ही दिन 50 से ज्यादा बैक टू बैक झटकों ने वहां के लोगों को दहला के रख दिया है. वहीं इस भूकंप के समय साउथ के स्टार जूनियर एनटीआर जापान में ही मौजूद थे. भूकंप के बाद सुनामी को लेकर भी चेतावनी जारी होने के बाद अब एक्टर वापस भारत लौट आए हैं. हाल ही में एक्टर ने माइक्रोब्लागिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया है कि वह सुरक्षित भारत वापस आ गए हैं.
एक्स पर ट्वीट करते हुए इसमें उन्होंने लिखा कि, “आज जापान से घर लौटा और वहां आए भूकंप से स्तब्ध हूं. मैंने पिछला पूरा सप्ताह वहीं बिताया और इस भूकंप से प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. जल्दी ही सब ठीक हो जाएगा. मजबूत रहो, जापान.
यूजर्स ने की जापान के लिए दुआ
जुनियर एनटीआर की इस पोस्ट के बाद उनके फैंस उनकी इस पोस्ट पर कमेंट कर जापान के हालात बेहतर होने की दुआ कर रहे हैं. जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार इशिकावा और आसपास के तटीय क्षेत्रों में भूकंप के कई झटके आए थे. इनमें से एक की तीव्रता सबसे अधिक रिक्टर स्केल पर 7.6 मापी गई.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार