हरिद्वार: हिट एंड रन एक्ट को लेकर वाहन चालकों की मंगलवार को दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रही. हड़ताल के कारण आज भी लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही हैं. सड़कों पर वाहनों की हड़ताल के कारण यातायात काफी कम नजर आ रहा है.
वाहन चालकों की हड़ताल के कारण आज अनेक पेट्रोल पंपों पर डीजल, पेट्रोल लेने वालों की लंबी कतारें दिखाई दी. लोगों ने इस आशंका में अपने वाहनों में डीजल-पेट्रोल डलवाना शुरू कर दिए ताकि हड़ताल लंबी खिंचने पर उन्हें कोई परेशानी न हो. हालांकि हड़ताल 3 जनवरी तक के लिए ही काल की गई है.
उधर जिलापूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह ने बताया कि लोगों को चिंता की आवश्यकता नहीं है. जिले में डीजल, पेट्रोल और गैस का पर्याप्त भंडार है. लगभग 60 फीसदी आपूर्ति सुचारू है. केवल निजी ट्रांसपोर्ट से संबंधित कुछ पेट्रोल पंप पर समस्या है. जिसके निदान के लिए पेट्रोल पंप और गैस एजेंसियों के साथ आज बैठक कर समाधान निकाल लिया जाएगा.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार