जोशीमठ: श्रीराम जन्मभूमि से पहुंचे पूजित अक्षत के वितरण का कार्य शुरू हो गया है. अक्षत व निमंत्रण पत्र वितरण के लिए गठित टोलियों ने अपने अपने क्षेत्र के मंदिरों में कीर्तन भजन व अक्षत पूजन के उपरांत वितरण प्रारंभ किया. दो दिनों में जोशीमठ नगर के 1160 परिवारों तक अक्षत व निमंत्रण पत्र पहुंचाए गए. अक्षत वितरण का कार्य 15 जनवरी तक चलेगा.
जोशीमठ नगर के अपर बाज़ार में मंगलवार को जिला प्रचारक राहुल जी व जनपद चमोली के अक्षत वितरण अभियान प्रमुख अतुल शाह, नगर कार्यवाह दरवेश्वर थपलियाल व विभाग प्रचार प्रमुख शम्भू प्रसाद चमोला भी अक्षत एवं निमंत्रण पत्र वितरण कार्यक्रम मे सम्मलित हुए.
मंगलवार को नरसिंह मंदिर वार्ड में देवपूजाई भवन में भजन कीर्तन के उपरांत अक्षत वितरण कार्यक्रम शुरू हुआ. इससे पूर्व अक्षत वितरण कार्यक्रम के पहले दिन सोमवार को नगर के रविग्राम, मनोहर बाग, डाडों, सिंहधार, मारवाड़ी आदि वार्डों में भी भजन कीर्तन व अक्षत पूजन के बाद वितरण कार्य शुरू हुआ.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार