देहरादून: भाजपा संयुक्त मोर्चा की एक बैठक नगर के एक होटल में आयोजित की गई. बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा ने अपनी रणनीति बनाई और लोकसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन किया गया.
गुरुवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट बताया कि उनकी अध्यक्षता में सम्पन्न इस बैठक में पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे. भट्ट ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर बैठक की शुरूआत की. इसमें संगठन की मजबूती के साथ ही चुनाव को फतह करने और आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई है. इसके साथ ही 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा निकाले जाने का निर्णय लिया गया है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार