हाल ही में ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स (BBI) की रिपोर्ट को शेयर किया गया है जिसने सभी को दांतों तले उंगलियां चबाने पर मजबूर कर दिया है. बता दें कि इस लिस्ट के मुताबिक अदाणी ग्रूप के चेयरपर्सन गौतम अदाणी भारत ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए हैं.
पिछले साल अदाणी ग्रूप की नेट वर्थ में 7.67 बिलियन डॉलर का भारी इजाफा देखने को मिला है जिसके बाद उन्होंने अब तक के देश के सबसे अमीर मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ पहले नंबर पर अपना नाम दर्ज करवाया है. वर्ल्ड रेंकिंग में गौतम अदाणी ने 12 स्थान पर अपनी बढ़त बना ली है तो वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी का नाम 13 वे पायदान पर आ गया है. इस लिस्ट में सामने आए टॉप 5 नाम इस तरह से हैं.
1 Elon Musk
बता दें कि इस लिस्ट में पहले स्थान पर एलन मस्क का नाम है. उनकी कुल नेटवर्थ 220 बिलियन डॉलर्स है, इसका मतलब हैं कि एलन मस्क इस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
2 Jeff Bezos
वहीं इस सूची में दूसरे स्थान पर जेफ बेजोस का नाम शामिल है, उनकी नेट वर्थ 169 बिलियन डॉलर्स रही है.
3 Bernard Arnault
तीसरे नंबर पर बर्नार्ड अर्नोल्ट अपना स्थान बनाए हुए हैं, उनकी नेटवर्थ 168 बिलियन डॉलर है.
4 Bill Gates
बिल गेट्स 138 बिलियन डॉलर नेटवर्थ के साथ 4 स्थान पर अपना नाम बनाए हुए हैं.
5 Steve Ballmer
स्टीव ब्लेमर इन लिस्ट में 128 बिलियन डॉलर्स के साथ 5 वें स्थान पर हैं.