हल्द्वानी: अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला अपने नए मंदिर में विराजने जा रहे हैं. हल्द्वानी सहित कुमाऊं के हजारों लोग इस पल का गवाह बनने की तैयारी में जुटे हैं. इसके लिए अब उत्तराखंड परिवहन निगम ने भी कमर कस ली है और तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं. काठगोदाम डिपो ने हल्द्वानी से अयोध्या तक सीधी बस सेवा शुरू की है. हल्द्वानी से अभी तक सिर्फ लखनऊ के लिए ही बस सेवा संचालित थी.
22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हर कोई अयोध्या जाने की तैयारी कर रहा है. ऐसे में अब रोडवेज ने भी अपने कदम बढ़ा लिए हैं. काठगोदाम डिपो ने हल्द्वानी-अयोध्या बस सेवा को हरी झंडी दे दी है. गुरुवार रात से यह सेवा शुरू हो गई है.
काठगोदाम डिपो के एआरएम आलोक बनवाल ने बताया कि यह बस पहले लखनऊ तक चलती थी. यात्रियों की अयोध्या तक नई बस सेवा शुरू करने की मांग थी. इसे देखते हुए अयोध्या तक सीधी बस ले जाने का फैसला किया गया है. बस रात 8.30 बजे हल्द्वानी से रवाना होगी और बरेली, लखनऊ, फैजाबाद होते हुए अयोध्या पहुंचेगी. वापसी में बस अयोध्या से शाम 3:30 बजे हल्द्वानी के लिए रवाना होगी. 532 किलोमीटर की दूरी के लिए 745 रुपये किराया तय किया गया है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार