हल्द्वानी: हल्द्वानी में उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने कहा कि नए साल में उत्तराखंड की सब्जी मंडियों को नया रूप दिया जाएगा. इसको लेकर वह जल्दी बोर्ड बैठक करने जा रहे हैं.
मंडी परिषद अध्यक्ष ने शुक्रवार को बताया कि 12 जनवरी को बोर्ड बैठक रुद्रपुर मंडी परिषद के मुख्यालय में होगी. उन्होंने निर्देश जारी किए हैं कि सभी मंडियों में 100 प्रतिशत राजस्व की वसूली की जाए, ताकि किसानों के हित में कार्य किया जा सके. उन्होंने कहा कि यदि मंडियों में राजस्व की वसूली ठीक तरह से नहीं होगी, तो आने वाले समय में मंडियों को निजीकरण करने पर भी विचार किया जाएगा. देहरादून और ऋषिकेश की मंडियां जो की मुख्य सड़कों पर हैं उनको भी नया रूप देने के लिए उनके द्वारा निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है किसानों की आय को दोगुना करना, ऐसे में मंडियों को बेहतर करना बहुत जरूरी है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार