हरिद्वार: गढ़वाल रेंज आईजी करण सिंह नगन्याल ने शुक्रवार को हरिद्वार दौरे के दौरान एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल समेत जनपद के पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में मेला कंट्रोल भवन में अपराध समीक्षा बैठक ली. बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि क्राइम कंट्रोल के लिए सभी को और अधिक मेहनत करने की जरूरत है. गंभीर अपराधों हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म आदि में शत प्रतिशत खुलासा होना है. उसके लिए वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य जुटाते हुए अधिक से अधिक रिकवरी करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी करनी है.
बैठक में आईजी ने शिकायती प्रार्थनापत्रों के शीघ्र निस्तारण के लिए किए जा रहे प्रयासों पर संतोष जाहिर किया. साथ ही चोरी, नकबजनी के मामलों में रिकवरी के लिए दिशा-निर्देश दिए. हत्या, लूट, डकैती जैसे गंभीर मामलों के शीघ्र खुलासे के संबंध में निर्देश देते हुए लंबित प्रकरणों एवं वांछित आरोपितों की गिरफ्तारी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के पेंच कसने की बात कही. उन्होंने कहा कि हत्या के जो प्रकरण लम्बित हैं उनका जल्द खुलासा किया जाए. कोतवाली क्षेत्रांतर्गत हुए मामले की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि बच्चे की हत्या होना एक गंभीर मामला है. वैज्ञानिक तरीके की सोच रखकर जमीनी स्तर पर देखा जाए कि प्रकरण पेंडिंग क्यों है. वाहन चोरी पर गंभीरता व्यक्त करते हुए कहा कि सभी थाना प्रभारी ऐसे स्थानों को चिन्हित करें जहां पर वाहन चोरी की घटनाएं ज्यादा होती हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार