हरिद्वार: जनपद में अनेक स्थानों पर सर्दी से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है. वहीं गरीब और बेसहारा लोगों को कंबल वितरित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल ने शीत लहर के बीच स्वयं रेन बसेरों में जाकर लोगों को कंबल बांटे गए.
जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल ने हरकी पैड़ी, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्थानों पर पहुंचे और ठण्ड में निराश्रित, बेसहारा लोगों का हालचाल जाना तथा ठण्ड से बचाव के लिये कंबलों का वितरण किया. दोनों ने शहर के विभिन्न स्थानों पर जलाए गए अलावों का भी निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को ये निर्देश दिये हैं कि जहां पर भी अलाव जलाने या कंबल वितरण की आवश्यकता महसूस हो तुरंत व्यवस्था की जाए.
जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली सूचना का हवाला देते हुए जिला सूचना अधिकारी प्रमोद तिवारी ने बताया कि जनपद के प्रमुख 181 स्थानों में अलाव जलाये जाने की व्यवस्था की गई है. इसके अतिरिक्त 837 कंबल अब तक वितरित किये गये हैं. ठंड को देखते हुए जनपद में 09 रैन बसेरा संचालित किये जा रहे हैं, जिसमें बिजली, पानी, बिस्तर, शौचालय, रूम हीटर तथा साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार