मुंबई: जर्मनी में जन्मे मशहूर हॉलीवुड एक्टर और सुपर स्टार क्रिश्चियन ओलिवर और उनकी दो बेटियों की एक विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई है. वह जिस छोटे विमान में यात्रा कर रहे थे, वह उड़ान भरने के कुछ ही वक्त के बाद पलभर में कैरेबियन सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ”द गुड जर्मन” और ”स्पीड रेसर” फिल्मों में नजर आए क्रिश्चियन ओलिवर की गुरुवार को उनकी बेटियों के साथ एक निजी विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई हैं. रॉयल सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस पुलिस बल ने एक बयान में कहा कि मृतकों की पहचान 51 वर्षीय ओलिवर, उनकी बेटियां मदिता (10) और एनिक (12) और पायलट रॉबर्ट सैक्स के रूप में की गई है, उनके फैंस इस खबर को सुनकर काफी आहत हैं.
बता दें कि हादसे के बाद मछुआरे और तट रक्षक तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और सभी चार शवों को बरामद कर लिया. विमान गुरुवार आधी रात के बाद ग्रेनेडाइंस के एक छोटे द्वीप बेक्विया से सेंट लूसिया जा रहे थें.बताया गया है कि ओलिवर अपनी लड़कियों के साथ नए साल की छुट्टियां मनाने यहां आए थे.
वर्क फ्रंट क्रिश्चियन ओलिवर अब तक 60 से अधिक फिल्में और टीवी सीरीज कर चुके हैं, उनके निधन की खबर सामने आने के बाद फैंस सदमे में हैं, प्रशंसक ओलिवर और उनकी बेटियों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार