नई दिल्ली: देश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है, उल्टा नए वेरिएंट जेएन.1 के आने के बाद इस संख्या में इजाफा देखने को मिला है. सामने आए ताजा आंकड़ों पर नजर डालें तो देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 774 नए मामले सामने आए हैं और दो मरीजों की मौत हुई है. शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 919 मरीज स्वस्थ हुए हैं वहीं मौजूदा समय में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 4187 तक पंहुच गई है. मंत्रालय की तरफ से समय-समय पर कोरोना से बचने के लिए निर्देश जारी किए जाते रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से एक मरीज की मौत गुजरात में और एक मरीज की मौत तमिलनाडु में देखी गई है. हेल्थ एक्सपर्ट्स की इस पर लगातार सामान्य देखवाल वाले नियमों को मानकर ही इसके लगातार बढ़ने वाले खतरे को कम किया जा सकता है.