अपने अभिनय करियर की शुरुआत के बाद से भूमि पेडनेकर ने अपनी एक्टिंग स्किल्स की मदद से हिंदी सिनेमा में अपने लिए एक अनोखी जगह बनाई है. पिछले साल भूमि पेडनेकर की चार फिल्में ”भीड़”, ”अफवाह”, ”थैंक यू फार कॉलिंग” और ”लेडी किलर” रिलीज हुईं, मगर यह इतना कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाईं. वहीं इस साल उनकी दो फिल्में ”भक्त” और ”मेरी पत्नी का रीमेक” बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली हैं लेकिन भूमि पेडनेकर की नजर ओटीटी पर है. जहां इतनी एक्ट्रेस इन नए प्लेटफॉर्म की तरफ अपने कदम बढ़ा रही हैं तो वहीं अब एक्ट्रेस ने भी ओटीटी में डेब्यू करने की अपने मन की इच्छा शेयर की है.
बताई दिल की ख्वाइश
आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में कई सवालों के जवाब दे दिये हैं. भूमि पेडनेकर फिलहाल ओटीटी प्रोजेक्ट्स की तलाश में हैं. इस बारे में अपने विचार शेयर करते हुए अदाकारा ने बताया कि वैश्विक स्तर पर और साथ ही भारत में स्ट्रीमिंग कंटेंट की लोकप्रियता में भारी इजाफा हुआ है. मैं पिछले कुछ दिनों से डिजिटल में प्रवेश करने के बारे में सोच रही हूं लेकिन साथ ही मैं यह भी चाहती हूं कि मेरा स्ट्रीमिंग डेब्यू इंटरटेनमेंट से भरपूर और ध्यान खींचने वाला हो. यह मेरी अब तक रिलीज हुई फिल्मों से कुछ अलग और हटकर होना चाहिए.
भूमि ने की ओटीटी की तारीफ
इंटरव्यू का जवाब देते हुए उन्होंने आगे कहा, “एक दर्शक के रूप में मैं वास्तव में मानती हूं कि मंच और उनके द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला कंटेंट काफी अच्छा होता है. एक लंबा प्रारूप एक कलाकार को असल में खुद को भूलकर उस रोल को जीने और महसूस करने का मौका देता है जिसे वो निभा रहा है. निजी तौर पर मुझे बहुत सारे शोज पसंद हैं. मैं इसमें आने वाली ज्यादातर सामग्री की दर्शक हूं. मैं खुद के लिए काफी पॉजीटिव हूं मुझे यकीन है कि मुझे कुछ ऐसा मिलेगा जिस पर मुझे विश्वास है.”