नई दिल्ली: भारत ने मालदीव के मंत्रियों के प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी को लेकर की गई अशोभनीय टिप्पणी को गंभीरता से लिया है. भारत के विदेश मंत्रालय ने मालदीव के उच्चायुक्त को तलब किया है. मालदीव के उच्चायुक्त इब्राहिम शाहीब दिल्ली के साउथ ब्लॉक में विदेश मंत्रालय पहुंचे. भारत ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ मालदीव के मंत्रियों की अशोभनीय टिप्पणियों पर सख्त नाराजगी जताई.
उल्लेखनीय है कि मालदीव की महिला मंत्री मरियम शिउना ने सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. इसके बाद यह टिप्पणी वायरल हो गई, इस मुद्दे को भारत ने मालदीव की मोहम्मद मुइज्जू सरकार के सामने उठाया. माले में भारतीय उच्चायुक्त ने अशोभनीय टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई. इसके बाद तीन मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार