हरिद्वार: उषा ब्रेकों के संचालित मनसा देवी रोपवे को बंद हुए आठ दिन हो गए हैं. शासन फिलहाल रोपवे संचालन को लेकर कोई निर्णय नहीं ले पाया है. हालांकि इस बीच विभिन्न तकनीकी एजेंसियां रोपवे का सुरक्षा परीक्षण कर चुकी हैं.
आज भी आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों ने रोपवे का संचालन कर उसकी सुरक्षा क्षमता का आंकलन किया. इन एजेंसियों की सुरक्षा रिपोर्ट के आधार पर ही आगे शासन रोपवे संचालन पर निर्णय करेगा.
उधर रोपवे बंद होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बुजुर्ग, दिव्यांग और शारीरिक अक्षमता के लोग रोपवे बंद होने से माता के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं इस पर हालांकि निगम अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा परीक्षण की रिपोर्ट आने पर शासन को प्रेषित कर दी जाएगी. आगे का निर्णय शासन स्तर पर ही होगा.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार