हरिद्वार: सर्दी के बढते सितम का असर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है, जिसके चलते रानीपुर मोड स्थित न्यू हरिद्वार कॉलोनी वासियों ने सर्दी से निजात दिलाने के लिए दर्जन भर असहाय लोगों को गर्म कंबल वितरित किए गए.
इस दौरान कॉलोनीवासी टीटू भारद्वाज ने कहा कि हम सभी को अपने सामर्थ्य अनुसार निराश्रित लोगों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए. मिलजुलकर ही गरीब असहाय लोगों की सहायता कर एक सशक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है. सर्दी के इस मौसम में गर्म वस्त्रों का वितरण अधिक से अधिक किया जाना चाहिए. साथ ही प्रशासन को भी जगह-जगह अलाव की व्यवस्था करनी चाहिए.
श्याम बाबू एवं राजीव त्यागी ने कहा कि जल्द ही और अधिक गर्म वस्त्रो का वितरण कॉलोनी वासियों द्वारा किया जाएगा. भगत सिंह चौक, ऋषिकुल मैदान और स्टेशन परिसर सहित शहर के विभिन्न स्थानों पर गरीब लोग रात्रि में सर्दी का सितम झेलते हैं. यहां पर प्रशासन को अलाव की व्यवस्था प्रतिदिन करनी चाहिए, इस दौरान गौरव, सुभाष जांगीड़, शरद भटनागर मौजूद रहे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार