हल्द्वानी: भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिवस के अवसर पर प्रारंभ विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ का आई.ई.सी. वाहन 26 जनवरी, 2024 गणतंत्र दिवस के अवसर तक बृहद रूप से प्रचार-प्रसार करेंगे.
इसी क्रम में सोमवार को गांधी पार्क, गांधीनगर, हल्द्वानी में मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्य एवं पर्यटन मंत्री अजय भट्ट की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों ने बहुउद्देशीय शिविर लगाए. इनके माध्यम से विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को अवगत कराया गया तथा पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने का काम किया गया है.
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने केन्द्र सरकार की संचालित जनकल्याणकारी योजनाएं पीएम स्वनिधि, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना (शहरी/ग्रामीण), स्वच्छ भारत अभियान, अमृत योजना, पीएम भारतीय जन औषधि योजना, सौभाग्य योजना, डे एनआरएलएम, पीएम विश्वकर्मा, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम पोषण अभियान, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री जन धन योजना, हर घर नल हर घर जल, स्वामित्व, जनधन योजना आदि योजनाओं की जानकारी क्षेत्रीय आम जनता को दी.
केंद्रीय मंत्री भट्ट ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विजन है कि जिन जरूरतमंदों को आज तक किन्हीं कारणों से जन उपयोगी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है, उन्हें भी लाभ मिले ताकि उनके जीवन स्तर में अभूतपूर्व सुधार हो.
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि विधायक लालकुआ मोहन सिंह बिष्ट, अध्यक्ष मंडी परिषद डॉक्टर अनिल कपूर डब्बू, जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, दीपक मेहरा, साकेत अग्रवाल, चंदन बिष्ट, प्रदीप बिष्ट, प्रदीप जेनोटी, विनीत अग्रवाल, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी आदि अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार