देहरादून: उत्तराखंड के ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला थानांतर्गत चीला बैराज राजाजी टाइगर रिजर्व की एक जीप का टायर फटने से जीप अचानक पेड़ से टकरा गई, जिसमें चीला वन विभाग के रेंजर, वन दारोगा सहित चार लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं. जीप में 10 लोग सवार बताए गए हैं. इस घटना की विस्तृत जांच के आदेश दे दिये गये हैं वहीं मुख्यमंत्री और वन मंत्री ने लोगों की मौत पर दुख जताते हुए घायलों की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.
राजाजी टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत एक इलेक्ट्रिक वाहन पार्क से ट्रायल रन के उपरान्त लौट रहे थे. बैराज से ढाई सौ मीटर ऋषिकेश की तरफ जीप का टायर फट गया और जीप अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. सूचना पर एसडीआरएफ और थाना लक्ष्मण झूला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरु किया. लापता की खोजबीन के लिए नजदीकी स्थानों पर गहन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
एसडीआरएफ के प्रवक्ता के अनुसार शैलेश घिल्डियाल (रेंजर चीला रेंज), प्रमोद ध्यानी (डिप्टी रेंजर चीला रेंज) , सैफ अली खान पुत्र खलील निवासी चीला कॉलोनी (वन कर्मचारी) औऱ कुलराज सिंह (अक्षा ग्रुप दिल्ली) की मौत हुई है जबकि हिमांशु गोसाई पुत्र गोविंद सिंह (वन विभाग), राकेश नौटियाल (वन विभाग), अंकुश (अक्षा ग्रुप दिल्ली), अमित सेमवाल (वन कर्मचारी) और अश्वनी पुत्र बीजू पट्टी घायल हैं. वहीं आलोकी (वार्डन राजा जी नेशनल पार्क चीला) लापता है। इनकी तलाश में एसडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन जारी है. दुर्घटना में मृतकों और घायलों को एम्स अस्पताल ऋषिकेश में लाया गया है.
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम चीला मार्ग पर हुई दुर्घटना में घायलों नौ लोगों को एम्स लाया गया है. इनमें से अस्पताल पहुंचने से पहले ही 4 लोगों की मौत हो चुकी थी. मृतकों में शैलेश (42), प्रमोद (43), सैफ अली (25) और कुलराज (35) शामिल हैं जबकि घायलों में अमित सेमवाल (41), अश्विन बीजू (24), अंकुश (40) वर्ष, राकेश नौटियाल (50) और हिमांशु (36) शामिल हैं. इनमें से अमित सेमवाल और अश्विन बीजू की हालत नाजुक बनी हुई है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को ऋषिकेश के चीला रेंज में हुई वाहन दुर्घटना में वन विभाग के कार्मिकों की आकस्मिक मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की.
वन मंत्री सुबोध उनियाल ने इस दुर्घटना में मृत विभागीय कार्मिकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि विभाग ने मेहनती और प्रतिभावान कर्मियों को खो दिया है. इस घटना की विस्तृत जांच के आदेश दे दिये गये हैं. लापता विभागीय कार्मिक की सघन तलाश करने के साथ ही घायल कर्मियों को बेहतर और त्वरित चिकित्सा-उपचार व्यवस्था की है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार